वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 15-12-2024 दिन रविवार को गायत्री तीर्थ शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में दिनांक 24-03-2025 से 27-03-2025 तक श्रद्धा संवर्द्धन 108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन एवं टोली गठन के निमित्त जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन जीवनदीप उत्सव वाटिका बड़ा लालपुर, वाराणसी के प्रांगण में किया गया। संगोष्ठी में 108 कुण्डीय श्रद्धा संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ का आयोजन कार्यक्रम स्थल बड़ा लालपुर स्थित जीवनदीप उत्सव वाटिका निर्धारित किया गया।
कार्यक्रम को संचालित करते हुए जिला युवा समन्वयक विद्याधर मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल विश्व गायत्री परिवार महिला प्रकोष्ठ प्रमुख श्रद्धेया शैफाली पंड्या के गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। कार्यक्रम के सफल संचालन हेतु पांच सक्रिय कार्यकर्ताओं की टीम बनाई गई।
जिला स्तरीय संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कार्यक्रम संयोजक पण्डित गंगाधर उपाध्याय ने कहा कि 108 कुण्डीय श्रद्धा संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ के आयोजन से महिला सशक्तिकरण, नशा मुक्ति, कुरीति उन्मूलन, पर्यावरण संरक्षण एवं राष्ट्र निर्माण में संस्कारी युवाओं की भागीदारी कार्यक्रम को बल मिलेगा। गायत्री साधकों ने कार्यक्रम को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने हेतु आर्थिक एवं अन्न दान का संकल्प लिया।
जिला स्तरीय संगोष्ठी में वाराणसी जिले के सभी शहरी ऋषी क्षेत्रों एवं ग्रामीण ब्लाकों से समन्वयक, युवा समन्वयक एवं सक्रिय गायत्री साधकों सहित सैकड़ों गायत्री साधक उपस्थित रहे। गायत्री तीर्थ शान्तिकुन्ज हरिद्वार से आई ब्रम्हवादिनी कन्याएं कुमारी तरंग सिंह, अंजली सक्सेना एवं वर्षा सूर्यवंशी ने भक्ति एवं ओजस्वी संगीत से आगामी 108 कुण्डीय शक्ति संवर्द्धन गायत्री महायज्ञ आयोजन हेतु शक्ति संवर्द्धन किया।
कार्यक्रम में मुख्य रुप से श्री गंगाधर उपाध्याय, विद्याधर मिश्र, जनार्दन पाण्डेय, रमेश सिंह, विवेकानंद, अखिलेश कुमार, बृजेश पटेल, ओमेश्वर सेपट, हरिशंकर मिश्रा,जय मंगल सिंह, रामआसरे सिंह, श्रीनाथ मौर्य, लालबहादुर पटेल, श्यामधर पाण्डेय, रेखा श्रीवास्तव, सावित्री सिंह, हीरावती देवी, पूर्णिमा गुप्ता, पूनम सिंह, ज्योति प्रभा राय, प्रियंबदा, तान्या साहू पुष्पा रानी एवं मीडिया प्रभारी रमन कुमार श्रीवास्तव सहित सैकड़ों गायत्री साधक उपस्थित रहे।