पिंडरा/संसद वाणी : साथी मिशन फाउंडेशन द्वारा आयोजित जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन कम्पोजिट विद्यालय रमईपट्टी में किया गया।
जिसके मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती पूनम मौर्या व विशिष्ट अतिथि सुनील सोनकर, व जिला पंचायत सदस्य अर्चना पटेल एवं मुख्य वक्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार सेना के आर एस पटेल रहे।
यह प्रतियोगिता तीन वर्गों में आयोजित किया गया जिसमें प्राथमिक वर्ग में प्रथम स्थान – प्रिंस पटेल, द्वितीय स्थान -श्रेयांश मौर्य एवं तृतीय स्थान आर्य सिंह बघेल रहे। वही जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान सुधांशु यादव, द्वितीय स्थान सचिन पटेल एवं तृतीय स्थान प्रगति वर्मा रहीं।
माध्यमिक वर्ग में प्रथम स्थान – शिवम मौर्य , द्वितीय स्थान विशाल पाल एवं तृतीय स्थान -अजीत कुमार रहे।
प्रत्येक वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को साईकिल, द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को स्टडी टेबल और चेयर एवं तृतीय स्थान पाने वाले बच्चे को प्रेस तथा इसके अतिरिक्त प्रत्येक कक्षा में प्रथम 10 स्थान प्राप्त करने वाले बच्चे को सांत्वना पुरस्कार के रूप में शील्ड और मेडल दिया गया।
इस दौरान प्रो0 ओपी चौधरी, श्रीपति सिंह, डाक्टर संतोष पटेल, डाक्टर सुजीत वर्मा, प्रवीण सिंह , रामकेशव वर्मा, चंद्र बली पटेल, लालजी पटेल, नीरज उत्तम, उदय प्रताप सिंह, रविशंकर पटेल, कन्हैया लाल राजभर, नंदलाल पहलवान , प्रमोद कुमार, मनोज पटेल रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता रामविलास यादव ग्राम प्रधान व कार्यक्रम का संचालन मनोज कुमार वर्मा एवं धर्मेन्द्र पटेल ( शिक्षक व जिला संयोजक साथी मिशन वाराणसी) ने किया।