Friday, April 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशचंदौलीचोरी की दो बाइक व दो तमंचा संग 3 गिरफ्तार

चोरी की दो बाइक व दो तमंचा संग 3 गिरफ्तार

अशोक जायसवाल/सचिन पटेल

मुगलसराय/संसद वाणी : कोतवाली पुलिस ने 2 तमंचा व चोरी की 2 मोटरसाइकिल के साथ 03 शातिर चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सायं स्थानीय कोतवाली अन्तर्गत शिवाला पुलिस चौकी क्षेत्र के मवई कला स्थित रिंग रोड अंदर पास चौराहे पर आरक्षियों के साथ पुलिस चौकी प्रभारी शिवाला वीरेन्द्र कुमार, एसआई अभयचन्द यादव व एसआई खुशबू यादव द्वारा चेकिंग के दौरान लेडुवापुर की तरफ से छेमिया की तरफ आ रहे दो बाइकों को रोककर उनपर बैठे तीन युवक क्रमशः विक्की यादव 21 वर्ष पुत्र रामायन यादव, विजय यादव 26 वर्ष पुत्र दयालू यादव दोनों निवासीगण छेमिया जनपद चंदौली व अभिषेक यादव 18 वर्ष पुत्र भाई राम यादव निवासी ग्राम मिश्रिरपुर थाना रोहनिया जनपद वाराणसी उम्र 18 की तालाशी ली गई तो उनलोगों के पास से 315 बोर का दो अवैध तमंचा तथा 600 रुपये नगद व 2 बाइक बरामद की गई।

वाहन के बारे में पूछताछ की गई तो उन लोगों ने कुछ नहीं बताया। पुलिस ने सभी को हिरासत में ले लिया और कोतवाली ले आई। जहाँ कड़ाई से पूछताछ की गई तो उनलोगों ने बताया कि वे लोग बिहार से बाइक चुराकर यूपी में लाकर सस्ते कीमत पर बेच देते हैं तथा तमंचे से डरा धमकाकर छोटी मोटी घटनाओं को अंजाम देते हैं। इस बाबत कोतवाल विजय बहादुर सिंह ने बताया कि एसपी डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर लगातार चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के क्रम यह सफलता मिली है। सभी शातिर चोर हैं। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई करते हुये न्यायालय भेज दिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments