तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत

अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
अलीनगर/संसद वाणी :
स्थानीय थानाक्षेत्र के आलमपुर नहर के पास तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आये आलमपुर निवासी एक 27 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गयी। जिसकी सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। वहीं मौके पर पहुँची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार आलमपुर निवासी किसान भोला यादव का 27 वर्षीय पुत्र शिव यादव शनिवार की देर रात बाइक से अपने मामा के घर पंडित दीनदयाल नगर जा रहा था। वह घर से चलकर जैसे ही आलमपुर नहर के पास मुख्य सड़क पर आया ही था कि एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने तत्काल उसे दीनदयाल नगर स्थित महिला चिकित्सालय पीपी सेंटर पहुंचाया।जहाँ से प्राथमिक उपचार एक बाद उसकी स्थिति खराब होती देख चिकित्सकों ने उसे ट्रॉमा सेंटर बीएचयू वाराणसी के लिए रेफर कर दिया। ट्रॉमा सेंटर ले जाते समय उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। ट्रॉमा सेंटर पहुंचने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।दुर्घटना के बाद चालक वाहन सहित फरार हो गया। इस घटना की सूचना जैसे ही परिजनों को मिली घर में कोहराम मच गया। इस बाबत अलीनगर थाना प्रभारी निरीक्षक शेषधर पांडेय ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पंचनामे के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा किस वाहन से दुर्घटना हुई है इसकी जांच की जा रही है।

More From Author

95 बटालियन सीआरपीएफ एवं डालिम्स सनबीम वर्ल्ड स्कूल के साथ सामूहिक वृक्षारोपण एवं मतदाता जन जागरूकता अभियान आयोजित किया

मेधावी छात्रों को शील्ड देकर किया गया सम्मानित

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *