अशोक कुमार जायसवाल/सचिन पटेल
चंदौली/डीडीयू नगर/संसद वाणी:
जनपद चंदौली के पीडीडीयू नगर क्षेत्र अंतर्गत इंडियन इंस्टीट्यूट कालोनी के समीप मालगोदाम रोड पर शुक्रवार की देर रात तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने ड्यूटी पर रिक्शा से जा रहे लोको पायलट को रौंद दिया। हादसे में गंभीर रूप से घायल लोको पायलट को मुगलसराय अस्पताल पहुंचाया गया। जहां स्थिति गंभीर देख चिकित्सकों ने उन्हें वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। वहीं हादसे में रिक्शा चालक सड़क पर दूर जा गिरा, जिससे उसकी जान बच गई।सूचना पर पहुंची पुलिस जांच – पड़ताल में जुट गई है।

जानकारी के अनुसार कानपुर नगर के अंबेडकरपुरम आवास विकास कालोनी निवासी लोको पायलट विजय कुमार ( 40 वर्ष) गाड़ी संख्या 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस लेकर कानपुर से डीडीयू जंक्शन आए थे। गाड़ी स्टेशन पर खड़ी कर ड्यूटी रिपोर्टिंग देने के लिए रिक्शा से रनिंग रूम जा रहे थे। इसी दौरान माल गोदाम रोड पर विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आ गए। हादसे के बाद लोको पायलट और रिक्शा चालक उमाकांत दोनों सड़क पर जा गिरे। ट्रैक्टर चालक विजय कुमार को रौंदते हुए आगे निकल गया।

वहीं रिक्शा चालक सड़क पर दूर जा गिरा जिससे उसकी जान बच गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचे रेलकर्मियों ने घायल लोको पायलट को पीडीडीयू नगर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देख ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। लेकिन ट्रामा सेंटर ले जाते समय रास्ते में ही उनकी मौत हो गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here