पिंडरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड व पारले एग्रो के सँयुक्त तत्वावधान में बुधवार को गजोखर स्थित एक इंजीनियरिंग कॉलेज में मियावाकी पद्धति से साढ़े 3 हजार छायादार पौधों का रोपण किया गया।
गजोखर स्थित बनारस इंस्टिट्यूट ऑफ पॉलिटेक्निक एंड इंजीनियरिंग कॉलेज में दोपहर एक बजे प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी उमेश गुप्ता के नेतृत्व में जापानी तकनीक पर आधारित मियावाकी पद्धति से स्थानीय प्रजातियों के 35 सौ पौधों का रोपण किया गया।
उक्त पद्धति से कम दूरी पर पर्यावरण को शुद्ध करने वाले पौधे लगाए गए।इस दौरान क्षेत्रीय प्रदूषण बोर्ड के अधिकारियों के अलावा पारले एग्रो के हेड सुरेंद्र तावड़े, सीनियर मैनेजर अनिरुद्घ सिंह, पर्यावरण सुरक्षा अधिकारी मनोज पाल, अमरीश सिंह, रविन्द्र यादव , अभिषेक पांडेय व अमित पाल समेत अनेक लोग रहे।