महिला समेत 7 लोग घायल

पिंडरा/संसद वाणी : काशी से दर्शन कर अयोध्या जा रहे स्कॉर्पियो सवार श्रद्धालुओं की बुधवार की अपराह्न में करखियाव स्थित एग्रो पार्क के सामने ट्रक से टक्कर लगने से 5 महिलाएं समेत 7 लोग घायल हो गए।
बताते हैं कि स्कॉर्पियो सवार लोग काशी से दर्शन पूजन करने के बाद दो वाहनों में 14 लोग सवार होकर अयोध्या जा रहे थे तभी करखियाव एग्रो पार्क के अंदर से एक ट्रक निकली और हाइवे पर चढ़ गई तभी सामने से आ रही स्कॉर्पियो को टक्कर मार दी। जिसमे उसमे सवार सभी लोग घायल हो गए। वही घटना के बाद ट्रक लेकर चालक भाग निकला।


सभी घायल अलीगढ़ जिले के शारोल थाना टप्पल निवासी मुनेश खत्री 50 वर्ष, उनकी पुत्री पल्लवी 18 वर्ष तथा हामीदपुर थाना टप्पल निवासी योगेश खत्री 53 वर्ष, पत्नी लक्ष्मी 46 वर्ष व पुत्री चित्रा 24 वर्ष तथा मथुरा जिले के नगड़िया थाना कोसीकलां निवासी प्रिया खत्री18 वर्ष तथा मेरठ के पीएसी बटालियन के रहने वाली दीक्षा खत्री 21 वर्ष को हाथ, पैर व सिर में चोटे आई। सभी का उपचार फूलपुर स्थित अनमोल पाली क्लिनिक में कराया गया। चिकित्सक डॉ रंगनाथ दुबे ने बताया कि सभी की हालत ठीक है।


वही उनके साथ दूसरे वाहन में सवार लोग घायलों को ग्रामीणों की मदद से अस्पताल लेकर पहुँचे। वही ट्रक के धक्के से स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह ने ग्रामीणों की मदद से सड़क से स्कॉर्पियो को हटवाया , तब जकर आवागमन शुरू हो पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here