साउथ अफ्रीका ने नीदरलैंड्स को 4 विकेट से हराकर टी20 वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी जीत दर्ज की. 104 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्रोटियाज टीम को 12 रन स्कोर पर 4 झटके लग चुके थे. इसके बाद डेविड मिलर और युवा ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार बल्लेबाजी कर पारी का संभाला. मिलर ने टीम को जीत दिलाकर राहत की सांस ली. उन्होंने चौके से अपना अर्धशतक पूरा किया. मिलर ने एक छोर पर ‘अंगद’ की तरह पांव जमाए रखा. उन्होंने छक्के से टीम को जीत दिलाई. साउथ अफ्रीका ने 2 मैचों में 4 अंक लेकर ग्रुप डी में टॉप पर अपनी स्थिति मजबूत कर ली. नीदरलैंड्स की 2 मैचों में यह पहली हार है
लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका ने 18.5 ओवर में 6 विकेट पर 106 रन बनाए. साउथ अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही. साउथ अफ्रीका ने 12 रन पर 4 विकेट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक खाता भी नहीं खोल सके जबकि रीजा हैंड्रिक्स 3 रन बनाकर आउट हुए. कप्तान एडेन माक्ररम भी खाता नहीं खोल सके वहीं हेनरिक क्लासेन 4 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. इसके बाद डेविड मिलर और ट्रिस्टन स्टब्स ने पारी को संभाला. दोनों ने 5वें विकेट के लिए 65 रन की साझेदारी की. इस साझेदारी को बास डी लीडे ने तोड़ा. उन्होंने स्टब्स को 33 के निजी स्कोर पर वान वीक के हाथों कैच कराया. मार्को यानेसन 6 रन बनाकर आउट हुए. मिलर ने 51 गेंद पर नाबाद 59 रन बनाए.
इससे पहले ओटनील बार्टमैन, मार्को यानसेन और एनरिक नोर्किया की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से दक्षिण अफ्रीका ने 9 विकेट पर 103 रन पर रोक दिया. बार्टमैन ने चार ओवर में 11 रन देकर चार विकेट लिए. जिसमें आखिरी ओवर में सिर्फ एक रन खर्च कर उन्होंने तीन विकेट झटके. नोर्किया ने 19 और यानसेन ने 20 रन देकर दो-दो विकेट लिए. नीदरलैंड की टीम 48 रन पर छह विकेट गंवा कर बेहद खराब स्थिति में थी लेकिन साइब्रांड एंजेलब्रेच (40) और लोगन वैन बीक (23) ने सातवें विकेट के लिए 45 गेंद में 54 रन की साझेदारी कर टीम के स्कोर को 100 रन के पार पहुंचाया