T20 World Cup 2024: इस सीजन के 21वें मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 120 रन डिफेंड करके इतिहास रच दिया है. जानिए मैच में क्या-क्या हुआ.
टी20 विश्व कप 2024 में रोमांच ही रोमांच है. इस सीजन के हर एक मैच में कुछ ऐसा देखने को मिल रहा है, जो इतिहास में शायद इससे पहले कभी नहीं दिखा. गेंदबाजों के जलवे के साथ रिकॉर्ड की बारिश हो रही है. अमेरिका-वेस्टइंडीज में जारी इस मेगा टूर्नामेंट के 21वें मुकाबले में साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने थीं. मैदान था नासाउ काउंटी जिसे गेंदबाजों का स्वर्ग माना जा रहा है. यानी इस मैदान पर बल्लेबाज एक-एक रन के लिए तरस रहे हैं.
अफ्रीका बनाम बांग्लादेश के बीच हुए मैच में कुछ ऐसा ही नजारा दिखा, जहां एडिन मार्क्रम की कप्तानी में दक्षिण अफ्रीका ने 114 रनों का स्कोर डिफेंड करके इतिहास रच दिया.
नसाउ काउंटी क्रिकेट स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया था और 20 ओवरों में 6 विकेट खोकर 113 रन बोर्ड पर लगाए थे, जवाब में बांग्लादेश 20 ओवर में 7 विकेट पर 109 रन तक ही पहुंच सकी और 4 रनों से मैच हार गई. ये टी-20 वर्ल्ड कप का सबसे छोटा स्कोर था, जो डिफेंड हुआ.
साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका-भारत को पछाड़ा
टी20 विश्व कप में साउथ अफ्रीका से पहले सबसे छोटा स्कोर डिफेंड करने का रिकॉर्ड श्रीलंका और भारत के नाम था. साल 2014 में श्रीलंका ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 120 रन डिफेंड किए थे, जिसकी बराबरी 2024 टी-20 वर्ल्ड कप में भारत-पाक मुकाबले में हुई. जो 9 जून को खेला गया था. अब इन दोनों ही टीमों को पीछे छोड़कर साउथ अफ्रीका ने इतिहास रचा और वो नंबर 1 पर काबिज हो गई है.
टी20 विश्व कप में सबसे कम स्कोर जो डिफेंड किए गए
114- साउथ अफ्रीका बनाम बांग्लादेश, न्यूयॉर्क 2024 *
120 श्रीलंका बनाम न्यूजीलैंड, चटगांव 2014
120 भारत बनाम पाकिस्तान, न्यूयॉर्क 2024
124 अफगानिस्तान बनाम वेस्टइंडीज, नागपुर 2016
127 न्यूजीलैंड बनाम भारत, नागपुर 2016
मैच का हाल
साउथ अफ्रीका 20 ओवरों में मुश्किल से 113 रनों तक पहुंच सकी थी. सभी को लगा कि नजमुल हसन शांतों की कप्तान वाली टीम आसानी से जीत दर्ज कर लेगी, लेकिन अफ्रीकी गेंदबाजों ने कमाल किया और मैच को आखिरी ओवर तक लेकर टीम को जीत दिला दी. अफ्रीका के लिए 44 गेंदों पर 46 रन बनाने वाले हेनरिक क्लासेन जीत के हीरो रहे. अफ्रीका के लिए केशव महाराज ने 3, एनरिक नॉर्खिया ने 2, कगिसो रबाडा ने 2 शिकार किए. बांग्लादेश के लिए तौहीद हृदोय ने सबसे ज्यादा 37 रन बनाए, लेकिन वो जीत नहीं दिला सके. तंज़ीम हसन साकिब ने सबसे ज्यादा 3 शिकार किए.