बिहार/संसद वाणी : पूर्वी चंपारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र में बुधवार को एक सरकारी स्कूल के नौंवी क्लास के छात्र बंदूक लेकर पहुँचा। क्लास रूम के अन्य छात्र के कनपटी पर सटा डरा रहा था।क्लास रूम में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जिसके बाद स्कूल के अन्य बच्चों को जानकारी मिलते ही शोरगुल शुरू हो गया।फिर स्कूल के प्रधानाध्यापक स्कूल के बच्चों से जानकारी प्राप्त कर नौंवी क्लास पहुँच छात्र को डाँटते हुए हथियार को बरामद कर लिया। मामले में प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्वी चम्पारण जिले के हरसिद्धि थाना क्षेत्र के उज्जैन लोहियर पंचायत के उत्तक्रमित हाई स्कूल बलुआ के नौवी क्लास के छात्र बंदूक लेकर स्कूल पहुँचा जहाँ क्लास रूम के अन्य बच्चों की कनपटी पर सटा डरा रहा था जिसके बाद स्कूल में अफरातफरी का माहौल कायम हो गया जिसके बाद प्रधानाध्यापक अभय कुमार क्लास रूम पहुँच बच्चे को डांट फटकार लगाते हुए बच्चे के बैग से हथियार बरामद कर लिया वही प्रधानाध्यापक अभय कुमार ने बातया हथियार एयरगन जैसा दिख रहा है जिसको हरसिद्धि थाना को सुपुर्द किया जाएगा जहाँ पहचान हो सकेगा कि असली है या नकली,