सुंदरपुर में बारिश से गिरी दीवार की चपेट मे आने से एक व्यक्ति की हालात गंभीर, ट्रामा सेंटर मे भर्ती

वाराणसी/संसद वाणी : सुंदरपुर स्थित तरिया गली में उस समय अफरातफरी का माहौल हो गया जब बारिश के खत्म होती ही दीवार भरभरा गिर गया। जिससे एक व्यक्ति को गंभीर चोट लग गई वहीं 2-3 लोग हल्की फुल्की चोट लगी। गरिमत रहा की कोई दीवार के नीचे नहीं आया। सबसे अधिक चोट निहाल को आई उनको स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रामा सेंटर भेज दिया।

घटना सुबह करीब 10 बजे की बताई जा रही हैं‌। स्थानीय लोगों ने बताया कि गली में हमेशा पानी भरा रहता है। इस कारण दीवार कमजोर हो गई है। बताया जा रहा है कि यह दीवार किसी के जमीन की बाउंड्री थी जो काफी वर्षों से इसी तरह से पड़ी हुई है। बारिश के बाद यह दीवार भरभरा कर गिर गया। गरिमत रही कि बारिश के दौरान गली में अधिक लोगों की आवाजाही नहीं थी

दीवार गिरने की वजह से गाड़ियों की आवाज आई बाधित हो गई है। वहीं कुछ स्थानीय लोगों ने रास्ते को खोलने के लिए ईंटों को भी हटाया। लोगों ने कहा कि यह नगर निगम की लापरवाही है इस गली में हमेशा पानी भर जाता है लेकिन शिकायत के बाद भी इसका निस्तारण नहीं होता है। लोगों ने कहा कि यह तो अच्छा था की बारिश हो रही थी और काफी लोग इस गली से आ-जा नहीं रहे थे नहीं तो एक बड़ी घटना हो जाती।

More From Author

आराजी लाइंस अंतर्गत गावों मे हैंडपंप खराब होने से पेयजल संकट से जूझ रहे ग्रामीण

स्कूल में बंदूक लेकर पहुँचा नौंवी क्लास के छात्र, स्कूल में मचा अफरा तफरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *