डीसीपी से साथी वकील के ऊपर दर्ज मुकदमे हटाने की मांग
पिण्डरा/संसद वाणी : तहसील बार एसोसिएशन के अधिवक्ता दूसरे दिन भी न्यायिक कार्य से विरत रहे। तहसील के अधिवक्ताओं ने साथी अधिवक्ता के ऊपर पर फर्जी मुकदमा दर्ज होने पर आक्रोशित दिखे।
दूसरी तरफ तहसील बार एसोसिएशन पिंडरा के अधिवक्ता पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत मंगलवार को डीसीपी गोमती जोन मनीष शांडिल्य से मिले और अपनी बात और मांग को रखा। जिसपर डीसीपी इस मामले मे बुधवार को अखिलेखो के आधार पर जाँच करने की बात कही और आश्वासन दिया कि जल्द ही इस मामले का निस्तारण किया जायेगा।वही अधिवक्ताओ ने मांगें पूरी होने तक न्यायिक कार्य से विरत रहने का निर्णय लिया है । इसी क्रम में मंगलवार को भी अधिवक्ता मांगों को लेकर न्यायिक कार्य से विरत रहे। इस दौरान वक्ताओं ने कहाकि वादकारियों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
डीसीपी से मिलने वालों में तहसील बार अध्यक्ष उदयनाथ भारती, महामंत्री चन्द्रभान पटेल, पूर्व अध्यक्ष शिवपूजन सिंह, सुबाष दूबे, प्रितराज माथुर, श्रीप्रकाश माथुर , कृपा पटेल, अमर सिंह पटेल, गौरीश नरायण सिंह, विजय सिंह,अश्वनी राजपूत, संतोष उपाध्याय, बिंदु सोनकर, समेत कई लोग उपस्थित रहे।