आज़मगढ़/संसद वाणी : आज सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत आजमगढ़ गोरखपुर रोड पर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे अण्डरपास के पहले एवं बनकट के पास की पुलिया का NHAI के अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के उपरान्त सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत कतिपय कमियाँ पायी गयी। NHAI के द्वारा अल्पकालिक सुधारात्मक उपाय के तहत चेतावनी सेकेतक, रम्बल स्ट्रिप, रेट्रो रिफ्लेक्टिव टेप इत्यादि लगाया गया है। साथ ही बताया गया कि सड़क के फोर लेन का DPR पास होने वाला है। सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) द्वारा NHAI के अधिकारियों को आवश्यक सड़क सुधार हेतु निर्देश दिया गया।
बताते चलें कि उक्त निरीक्षण में सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) डॉ० आरएन चौधरी, एआरटीओ (प्रवर्तन) अतुल कुमार यादव, NHAI के श्रीराम सिंह के साथ कई स्थानीय नागरिक इत्यादि उपस्थित रहे।