खेत मजदूर सभा ने दिया धरना, सौंपा पत्रक

पिंडरा/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश खेत मजदूर सभा के आह्वान पर देशव्यापी आंदोलन के तहत पिंडरा ब्लाक पर शुक्रवार को खेत और ग्रामीण मज़दूर सभा ने मजदूरों के समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
राष्ट्रपति को संबोधित पत्रक में पूरे वर्ष काम , महंगाई के अनुसार मजदूरी, गरिमामय जीवन की गारंटी के लिए तथा दाम बांधो काम दो, काम का उचित दाम दो, नारे के साथ धरना दिया।

अंत मे अपने 8 सूत्रीय मांग पत्र को ज्वाइन बीडीओ को दिया। धरने में अमरनाथ राजभर, गुलाब शर्मा , महेन्द्र , संजय सुरेन्द्र बनवासी, रामअधार, स्नेहलता, लालती, मंजू , तारा देवी ,संगीता, लक्ष्मीना मीना ने भाग लिया।

More From Author

प्रयागराज पहुंचेगे राहुल गांधी, चुनावी दंगल में दांव आजमाएंगी विनेश फोगाट! मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबले में पुरुष वर्ग में प्रयागराज जोन व महिला वर्ग में गोरखपुर जोन बनी विजेता, आईजी ने पदकों से नवाजा।…

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *