वाराणसी/संसद वाणी : महामना वेलनेस सेन्टर के प्रतिभावान कराटेकाओ के,जो की बीएचयू हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के नर्सिंग स्टाफ और कर्मचारी है के द्वारा 8th SSKFI कराटे प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर रेडियोलोजी डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष एवं महामना वेलनेस सेंटर के प्रभारी आचार्य प्रोफेसर अमित नंदन धर द्विवेदी द्वारा सभी पदक विजेता खिलाड़ियों का दिनांक 03 दिसम्बर 2024 को महामना वेलनेस सेन्टर में सम्मान किया गया ,जिसमे लक्ष्मी पाठक, ऋचा सिंह, सुषमा वर्मा को प्रतियोगिता में पदक जीतने पर अंगवस्त्रम और मोमेंटो दिया गया,
इस अवसर पर महामना वेलनेस सेंटर के प्रतिभागियों द्वारा आत्मरक्षा के विभिन्न तरीकों और आधुनिक काता का प्रदर्शन किया गया
इस कार्यक्रम मे महामना वेलनेस सेंटर के सेंटर हेड अमित उपाध्याय, प्रीति मौर्या, डॉक्टर खुशबू, डॉक्टर पूजा, सन्दीप पाल, राजेश सिंह, बी.एन. मौर्या, के साथ ही इन पदक विजेता कराटे खिलाड़ियों की प्रशिक्षक सेंसेई जागृति यादव उपस्थित थी