पिंडरा/संसद वाणी : राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के तहत मंगलवार प्राथमिक विद्यालय जमापुर में बच्चों को टीबी रोग के बाबत जागरूक किया गया।
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा व आयुष्मान आरोग्य मंदिर जमापुर के तत्वाधान में आयोजित जागरूकता अभियान के तहत सैकड़ो छात्र छात्राओं को टीबी चैंपियन सरोज वर्मा व सीएचओ सचिन कटारा ने कहाकि टीबी जागरूकता और समय से इलाज से खत्म हो सकता है। वर्ष 2025 तक देश को टीबी मुक्त करने के लिए सभी का जागरूक होना जरूरी है। इस दौरान टीबी के बचाव, लक्षण, उपचार के बाबत विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि पीएचसी के साथ आरोग्य मंदिर में भी निशुल्क जांच व दवा उपलब्ध है। बच्चों को टीबी मरीज के सम्पर्क में आने से बचने की सलाह दी गई। वही स 0अ0 संजय गुप्ता ने छात्रों को बचाव के उपाय व लक्षण पर प्रकाश डाला।
दौरान ई प्र अ विनोद कश्यप, डॉ राजीव गौतम, अरविंद वर्मा, तेजबहादुर वर्मा समेत अनेक शिक्षक रहे।
![](https://www.sansadvani.in/wp-content/uploads/2024/12/IMG-20241203-WA0537.jpg)