पिंडरा/संसद वाणी : स्थानीय विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय बेलारी में इंचार्ज प्रधानाध्यापक के पद पर कार्यरत शिक्षक अनिल कुमार को एनसीईआरटी नई दिल्ली में आयोजित हो रही दो दिवसीय कार्यशाला में आमंत्रित किया गया है।हिंदी के प्रचार एव प्रसार के लिए केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान एनसीईआरटी नई दिल्ली में हिंदी पखवाड़ा शिक्षक कवि सम्मेलन के तहत डिजिटल शिक्षा में राजभाषा हिंदी का बढ़ता प्रभाव विषय पर आगामी 26 से 27 सितंबर को एक कार्यशाला में प्रतिभाग करेंगे।
इससे पूर्व भी साहित्य प्रेमी अनिल कुमार द्वारा लिखित शैक्षिक आलेख तथा बाल कविताएं विभिन्न समाचार पत्रों तथा पत्रिकाओ में प्रकाशित होते रहते है।हाल ही में उनके लेख पुस्तक ‘प्रकृति के आंगन में’ तथा कविताएं ‘कोरोना काल में कविता’ नामक साझा संग्रहों में प्रकाशित हो चुके हैं। भोजपुरी कविता लेखन हेतु राज्य हिंदी संस्थान उ० प्र० द्वारा आपको पुरस्कृत भी किया जा चुका है।