वाराणसी/संसद वाणी : आज दिनांक 17 दिसंबर को बीएचयू परिसर स्थित केन्द्रीय विद्यालय की दोनों पालियों का वार्षिक खेलकूद दिवस आयोजित किया गया, जिसमें कतिपय दो सौ छात्र -छात्राओं ने दौड़, रिले दौड़, कबड्डी, शॉपपट, लंबी कूद आदि खेल स्पर्धाओं में भाग लिया।
वार्षिक खेलकूद दिवस के मुख्य अतिथि केन्द्रीय विद्यालय, बस्ती के प्राचार्य श्री आर के मल्ल थे, जिन्होंने परेड की सलामी ली तथा शपथ ग्रहण करने के पश्चात् खेल कूद स्पर्धाओं को शुरू करने की घोषणा की। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य श्री एके सिंह एवं उपप्राचार्यद्वय श्री आशुतोष पाण्डेय एवं श्री शैलेन्द्र कुमार उपस्थित थे।
खेल स्पर्धाओं के आयोजन में श्री कमलेश प्रताप सिंह एवं श्री आलोक कुमार का विद्यालय के सभी शिक्षकों तथा केन्द्रीय विद्यालय छात्र परिषद के पदाधिकारियों ने किया।
अपराह्न में स्पर्धाओं की समाप्ति पर प्राचार्य एवं उपप्राचार्यद्वय ने विजेता विद्यार्थियों को स्वर्ण, रजत एवं कांस्य पदक प्रदान किए।