अपना दल के संस्थापक डॉक्टर सोनेलाल लाल पटेल को दी श्रद्धांजलि

रोहनिया/संसद वाणी :अपना दल कमेरावादी जिला इकाई के तत्वाधान में जिलाध्यक्ष दिलीप सिंह पटेल की अध्यक्षता में शुक्रवार को वीरभानपुर,राजातालाब स्थित भागीरथी वाटिका में आयोजित दूसरी आजादी की प्रथम क्रांति दिवस की 25 वीं वर्षगांठ मनाया। जिसके दौरान मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सचिव ऊदल राजभर तथा विशिष्ट अतिथि उपाध्यक्ष राधेश्याम पटेल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल,जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने संयुक्त रूप से अपना दल के संस्थापक डॉ.सोनेलाल पटेल के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कमेरा समाज के इस आन्दोलन को सतत संघर्ष करते हुए अंजाम तक पहुंचाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने कहा कि डॉ. सोनेलाल पटेल ने वंचित दलितो, शोषितों के हक की लड़ाई हेतु 4 नवम्बर 1995 को लखनऊ के बेगम हज़रत महल पार्क में कमेरा समाज के लोगों के साथ मिलकर ‘अपना दल’ का गठन किया था।

उनके सपनों को साकार करने हेतु उनके बताए गए रास्ते पर चलने का अपील करते हुए उनके विचारों के बारे में विस्तार पूर्वक वर्णन किया। राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य रामलाल पटेल ने कहा कि दूसरी आजादी का बिगुल बजाने वाले दिन को क्रांति दिवस के रूप में हर वर्ष मनाया जाता है।
कार्यक्रम का संचालन गौरी शंकर पटेल तथा समापन एवं धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष दिलीप पटेल ने किया।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महेंद्र प्रताप मौर्य,सुरजीत सिंह,दिलीप सिंह पटेल,बलराम पटेल, भाईलाल पटेल ,गौरीशंकर पटेल ,शिवशंकर पटेल, भैया लाल पटेल,शमशेर बहादुर वर्मा,सिकंदर भाई पटेल,जयहिंद पटेल,प्रेम चंद पटेल,प्रमोद पटेल,प्रभु नारायण पटेल, राधेश्याम उपाध्याय ,रामकिशन राजभर ,लल्लन पटेल ,रामकेवल पटेल, लालमन दादा ,बीरबल पटेल ,कन्हैया लाल आदि लोग उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here