आश्रम पद्धति के छात्रों ने खराब भोजन व व्यवस्था के खिलाफ उतरे सड़क पर

पिंडरा/संसद वाणी : क्षेत्र के तरसड़ा स्थित प0 दीनदयाल उपाध्याय राजकीय आश्रम पद्धति से संचालित होने वाले विद्यालय के छात्रों ने सोमवार को दुर्व्यवस्था को लेकर धरना प्रदर्शन किया। अधिकारियों के आश्वासन पर छात्र शांत हुए।


बताते हैं कि सोमवार को सुबह 10 बजे उक्त स्कूल के गेट पर घटिया भोजन सामग्री, अशुद्ध पेयजल, स्नानघर में दरवाजा न होना, शिक्षकों द्वारा कक्षाएं न लेने समेत अनेक मुद्दों को लेकर एक घण्टे तक प्रदर्शन किया। उसके बाद कोई कार्रवाई न होते देख वाराणसी- जौनपुर हाइवे पर प्रदर्शन करने के लिए जुलूस के रूप में निकले। लेकिन उसी बीच इंस्पेक्टर फूलपुर उन्हें कठिराव चौकी पर ले गए। जहां पर जिला समाज कल्याण अधिकारी गिरीश दुबे, नायब तहसीलदार श्वेता सिंह पटेल, इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह के उपस्थिति में छात्रों ने अपनी समस्या रखी। जिसपर अधिकारी स्कूल में पहुचे और समस्या को देखा । उसके बाद सुधारने के लिए प्रधानाचार्य को एक हफ्ते का समय दिया। वही छात्रों को आश्वस्त किया कि एक हफ्ते में व्यवस्था नही सुधरी तो सम्बंधित पर कार्रवाई होगी। उसके बाद छात्र शांत हुए। जिससे स्कूल परिसर में पूरे दिन पढ़ाई कार्य बाधित रहा।


सूत्रों के मुताबिक जनपद मुख्यालय से अंतिम छोर पर स्थित उक्त आश्रम पद्धति के विद्यालय में अनियमितता का अंबार लगने की शिकायत हमेशा रहती है। किसी सक्षम अधिकारी द्वारा कोई ध्यान न देने के कारण सैकड़ो छात्रों को सड़क पर उतरना पड़ा।

More From Author

रोटरी क्लब वाराणसी कबीर की तरफ से होटल इंडिया में हरियाली तीज का महोत्सव आयोजित किया गया

‘अपनी आवाज कम करो…’, CJI ने सुनवाई के दौरान वकील और BJP नेता को लगाई फटकार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *