कानपुर/संसद वाणी : उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा ट्रेन हादसा टल गया, लोको पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोका, घटना स्थल से एलपीजी सिलेंडर और कई अन्य संवेदनशील साम्रगी मिलीं, ATS की टीम मामले की जांच में जुट गई है, मामले में FIR दर्ज कर ली गई है, खबरों की मानें तो प्रयागराज से भिवनैं के लिए रवाना हुई कालिंदी एक्सप्रेस ट्रेन के साथ यह घटना हुई, ट्रेन जब कानपुर के शिवराजपुर के रेलवे ट्रैक के पास पहुंची तो वहां एक एलपीजी गैस सिलेंडर रेल की पटरी के एकदम बीच में रखा हुआ था, घटना देखकर लग रहा है कि ट्रेन को धमाके के साथ उड़ाने की कोशिश की जा रही थी।
एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ ज्वलनशील पदार्थ ट्रैक पर रखा गया।
कानपुर सेंट्रल से महज 30 किलोमीटर दूर शिवराजपुर क्षेत्र के रेलवे ट्रैक की इस घटना के बाद रेलवे और सर्तक हो गई है, ये लाइन बरेली मंडल के अधीन है, रविवार रात 8:30 बजे यहां से गुजर रही कालिंदी एक्सप्रेस हादसे से बाल-बाल बच गई, ट्रैक के बीच में एक एलपीजी गैस सिलेंडर के साथ एक कांच की बोतल में ज्वलनशील पदार्थ और सफेद रंग के केमिकल पाया गया।