तंबाकू के रोकथाम हेतु जागरूकता अभियान डायट में संपन्न

वाराणसी/संसद वाणी : तंबाकू के प्रयोग और उसके रोकथाम पर सचिव, स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग व शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार गाइडेंस फॉर टोबैको फ्री एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन एवं इंप्लीमेंटेशन मैन्युअल के प्रावधान के तहत दिए गए निर्देशों के क्रम में गुरुवार को जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान, सारनाथ में तंबाकू के रोकथाम और उपभोग न करने के लिए जन जागरूकता अभियान चलाया गया। इस जागरूकता अभियान में बोलते हुए डायट प्राचार्य उमेश शुक्ल ने तंबाकू सेवन से उत्पन्न होने वाले रोगों तथा उत्पादों की बिक्री के प्रबंध तथा 18 वर्ष से कम आयु के व्यक्तियों को बिक्री, उत्पादन एवं उपभोग के लिए निषेध के महत्व को रेखांकित किया। इस जागरूकता को बढ़ाने में स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के योगदान की सराहना की गई।

उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थान सारनाथ पूर्णत: तंबाकू मुक्त क्षेत्र है तथा परिसर के भीतर तंबाकू का प्रयोग निषेध है। इसी जागरूकता को जन-जन तक फैलाने एवं प्रशिक्षुओं में भी जन चेतना लाने के उद्देश्य से डायट संस्थान में प्रवक्ता हरगोविंद पुरी के संचालन में तंबाकू निषेध दिवस का आयोजन किया गया, जिसमें भाषण, पोस्टर निर्माण आदि कार्यक्रम आयोजित किए गए। इस संबंध में निदेशालय से प्राप्त सूचना को प्रशिक्षुओं के माध्यम से उनके परिवार तथा समाज के अन्य लोगों को तंबाकू निषेध के महत्व को समझाने के लिए प्रेरित किया गया। इस अवसर पर अनुराग सिंह, लालधारी यादव, विकास कुशवाहा, शालिनी उपाध्याय आदि प्रवक्तागण तथा नेहा, कनक, माधुरी आदि प्रशिक्षु उपस्थित रहे।

More From Author

संतकबीर राज्य हथकरघा पुरस्कार से बुनकरों को किया जायेगा सम्मानित

कछिया में 6 अगस्त को ग्राम प्रधान के लिए होंगे मतदान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *