चोलापुर/संसद वाणी
बिद्युत उपकेंद्र चोलापुर से पोषित नियार फीडर की आपूर्ति 18 व 19 जुलाई को चार घंटो के लिए जर्जर तारो को हटाने व नए तारो को लगाने के लिए 33/11 बिद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी ये आदेश जनहित में अधिशासी अभियंता बिद्युत वितरण खंड -चिरईगांव भारत भूषण राय ने दिया।