आज़मगढ़ डिपो की बस धक्के के भरोसे

राकेश वर्मा

आजमगढ़/संसद वाणी : आज़मगढ़ डिपो जहाँ बड़ी संख्या में बसों का बेड़ा है, एक बड़ा वर्कशॉप है, बसों की देख-रेख के लिए बड़ी संख्या में कर्मचारियों का दल है, बसों की मरम्मत के लिए सारी सुविधाएं है अगर नहीं है तो कुछ करने की इच्छाशक्ति जिससे रोडवेज की बसें धक्का खा-खाकर चलती है।

जनपद आज़मगढ़ का रोडवेज जहां RM बैठते हैं। बड़ी संख्या में बसों का संचालन प्रतिदिन होता है और हज़ारो यात्रियों के आवागमन के साधन हैं रोडवेज की बसें, लेकिन सबके बावजूद विभाग की घोर लापरवाहि के चलते बसें खराब हो जाती है और उनको धक्का देकर चलाया जाता है। आज इसका ताजा तरीन उदाहरण देखने को मिला कोतवाली के सामने जिसमें बस के यात्री बस को धक्का देकर स्टार्ट करने का प्रयास कर रहे है ।

More From Author

पिकअप टक्कर मारने के बाद पलटी, दर्जन मजदूर हुए घायल

आज से शुरू हुई DU में स्नातक छात्रों के नए बैच की कक्षाएं,चंपाई सोरेन ने JMM से दिया इस्तीफा, मॉर्निंग न्यूज ब्रीफ में पढ़ें देश की खबरें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *