आकाशीय बिजली के गिरने से लाखो की क्षति, आकाशीय बिजली के गिरने से दहला पूरा परिवार

महेश यादव

चोलापुर/संसद वाणी : थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी अन्तर्गत मंगलवार रात में करीब एक बजे आकाशीय बिजली राजेश यादव पुत्र स्व लालचंद यादव निवासी अजगरा चोलापुर के मकान में गिरी जिसमे उनके घर मे लगा इलेक्ट्रॉनिक उपकरण (फ्रीज,टीबी, समरसेबल,) सहित करीब लाखों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया बिजली के बजह से पड़ोस में लोगो के भी इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जल गए।

पीड़ित ने बताया कि रात के समय सब लोग घर मे सोए हुए थे और मंगलवार रात में बारिश हो रही थी कि लगभग एक बजे के करीब मकान के छत में आकाशीय बिजली के गिरने से पूरा परिवार दहल उठा और घर मे लगा कैमरा, टीबी, सहित इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जलकर नष्ट हो गए।

More From Author

सांसद ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पिंडरा का औचक निरीक्षण

कोई भी पात्र छत विहीन न रहे, हम सबकी जिम्मेदारी- डॉ अवधेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *