पिंडरा/संसद वाणी : पी एम श्री कंपोजिट विद्यालय ओदार का वार्षिकोत्सव शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर लोगों को वाहवाही लूटी और धमाल मचाया।
कार्यक्रम की शुभारंभ ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र विश्वकर्मा व रविशंकर सिंग ने संयुक्त रूप से सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया । जिसके पश्चात बच्चों ने नृत्य गीत के माध्यम से सरस्वती वंदना के अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत की। इस दौरान विविध कार्यक्रमो में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओ को मेडल देकर उनका उत्साह वर्धन किया । इस दौरान बच्चो को सम्बोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रविशंकर सिंह ने कहाकि बच्चों को निखारने की जरूरत है, उनके अंदर प्रतिभा की कमी नहीं है। इस दौरान बीईओ विनोद कुमार मिश्रा, एआरपी रामसेवक यादव, कमलेश कुमार, संजय वर्मा, प्राधनाध्यापक शमशेर बहादुर, शिवदत्त त्रिपाठी, राममनोहर लोहिया, कमलकांत पांडेय, सन्तोष मौर्य, ममता यादव, बिंदु सिंह, रेखा पाल, गोपाल, आशुतोष, समेत अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।