Politics News: रांची (Ranchi) में शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बीच झारंखड (Jharkhand) मुक्ति मोर्चा के चीफ Hemant Soren मंगलवार को अचानक से दिल्ली पहुंचे. इस दौरान नकी पत्नी और गांडेय विधानसभा सीट से झामुमो की नवनिर्वाचित विधायक Kalpana Murmu Soren भी उनके साथ थी. दिल्ली पहुंचकर उन्होंने प्रधानमंत्री Narendra Modi, गृह मंत्री Amita Shah, कांग्रेस सांसद Rahul Gandhi और Priyanka Gandhi, कांग्रेस अध्यक्ष Mallikarjun Kharge और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के चीफ Arvind Kejriwal से मुलाकात की. और सभी नेताओं को अपने शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने का न्योता दिया.
झारखंड के कार्यवाहक सीएम हेमंत सोरेन (Hemant Soren) दिल्ली पहुंचते ही सबसे पहले प्रधानमंत्री आवास पहुंचे. यहां उन्होंने पीएम मोदी (PM Modi) से मुलाकात करते उन्हें शपथ ग्रहण में शामिल होने का न्योता दिया. इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने भी हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन को झारखंड विधानसभा चुनाव में जीत पर बधाई और शुभकामनाएं दी.
पीएमओ (PMO) ने इस मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की हैं. वहीं हेमंत सोरेन ने भी इस मुलाकात की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में माननीय प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी से मुलाकात कर उन्हें 28 नवंबर को ‘अबुआ सरकार’ के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने हेतु आमंत्रित किया.’
हेमंत सोरने ने यहां आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से भी मुलाकात की. उन्होंने इस मुलाकात की तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, ‘आज दिल्ली में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक बड़े भाई अरविंद केजरीवाल जी और उनकी धर्मपत्नी सुनीता केजरीवाल से भेंटकर उन्हें 28 नवंबर को अबुआ सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया.’
हेमंत सोरेन ने इसके साथ ही लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi), वायनाड की नवविर्वाचित सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi) और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) से भी मुलाकात की तस्वीरें शेयर की. इसी एक फुल साइज तस्वीर भी है, जिसमें ये सभी लोग नंगे पैर दिख रहे हैं.
आपको बता दें कि झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में हेमंत सोरेन का शपथ ग्रहण समारोह रांची के मोरहाबादी मैदान में 28 नवंबर को शाम 4 बजे आयोजित होगा. इस दौरान मुख्यमंत्री के साथ कुछ अन्य मंत्री भी शपथ ले सकते हैं.