भारत सेवा गौरव सम्मान से सम्मानित हुए बीएचयू के प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र

वाराणसी/संसद वाणी : अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन के द्वारा एक शाम शहीदों के नाम पर भारत गौरव सेवा सम्मान 2024 का भव्य आयोजन किया गया जिसमें देश-विदेश की जानी-मानी हस्तियां उपस्थित हुए और मानव अधिकार को जन-जन तक पहुंचाने वाले सामाजिक कार्यकर्ताओ को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। उत्तराखंड के एक पांच सितारा होटल में यह सम्मान समारोह रखा गया।

जिसमें उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री तीर्थ सिंह रावत, एवं केसी त्यागी ने सम्मानित किया यह सम्मान प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र को दिव्यांगों के कल्याण एवं विकास तथा मानवीय मूल्यों को प्रत्येक स्तर पर बढ़ावा देने के लिए दिया गया है। प्रोफेसर शंकर कुमार मिश्र धर्म शास्त्र मीमांसा विभाग (बीएचयू) के पूर्व अध्यक्ष, तीन बार छात्र सलाहकार एवं तीन वर्ष छात्रावास संरक्षक रहे हैं। प्रो. मिश्रा का जन्म स्थान बिहार के सुपौल जिला के अन्तर्गत अडराहा ग्राम है। शंकर जी के पिता पं. दयानन्द मिश्र राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित आदर्श शिक्षक रहे हैं, उन्हीं के पद चिन्हों पर प्रोफेसर शंकर सदैव तत्पर रहते हैं। इस सम्मान से परिवार में खुशी का माहौल है, इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहित नवानी, प्रदेश अध्यक्ष संपूर्णानंद पाण्डेय,राष्ट्रीय उपाध्यक्ष,अमित कुमार तिवारी , संजय मिश्रा आदि मित्रजनों ने प्रोफेसर मिश्र को बधाई दी।

More From Author

धरा गया महिला ट्रेनी डॉक्टर का खूनी, 14 दिन के पुलिस हिरासत में संजय रॉय

पेयजल आपूर्ति ठप होने से ग्रामीण परेशान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *