वाराणसी/संसद वाणी : डायट हमेशा नवाचारों का केंद्र रहा है।जनपद वाराणसी के डायट के प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल के नेतृत्व में नित नए नवाचार होते रहे है ।इसी क्रम में रविवार को एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत आम की बौनी किस्में अंबिका और अरूणिका का प्रांगण में रोपण किया गया। आकार में छोटे होने के कारण जहां इन पौधों की देखभाल आसान है वही कम स्थान में अधिक संख्या में वृक्षारोपण को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम का उद्देश्य संस्थान में अध्यनरत डीएलएड प्रशिक्षुओं एवं सेवारत शिक्षकों को पर्यावरण संरक्षण के साथ-साथ उपयोगी पौधे की जानकारी देना है।

आम की इन किस्मों की विशेषता यह है कि इसके पौधे जहां कम स्थान में उगाएं जा सकते हैं वही इसका फल कई बीमारियों से बचाने के साथ कैंसर रोधी गुणों से भरपूर है। इस अवसर पर डायट प्रवक्ता गोविंद चौबे, डॉ हरगोविंद पुरी, अंग्रेजी प्रवक्ता डॉ बी एल विश्वकर्मा शहंशापुर इंटर कॉलेज तथा नवाचारी शिक्षक कमलेश कुमार पाण्डेय कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी, पिंडरा उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here