वाराणसी/संसद वाणी : बाबतपुर के चिउरापुर स्थित कुटुंब संस्था और आर जे शंकरा हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वावधान में एक वृहद निशुल्क आई कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 170 बुजुर्गों की आँखों की जांच की गई, जिसमें 43 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चिन्हित किया गया। इनमें से 23 मरीजों को बुधवार को आर जे शंकरा हॉस्पिटल में भर्ती कर ऑपरेशन के लिए भेजा गया, जबकि शेष 20 मरीजों का ऑपरेशन 15 दिन के बाद किया जाएगा।
कुटुंब संस्था पिछले 20 वर्षों से समुदाय के आर्थिक रूप से कमजोर बुजुर्गों के मोतियाबिंद ऑपरेशन कराने की पहल कर रहा है। इसी क्रम में यह प्रयास भी संस्था के उद्देश्य को आगे बढ़ाने का हिस्सा है।कुटुंब संस्था के संस्थापक सदस्य, डॉ. आशीष कुमार सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले बुजुर्गों के जीवन में रोशनी का विशेष महत्व है। यह उनकी आत्मनिर्भरता को बनाए रखने और उन्हें दूसरों पर निर्भर होने से बचाने में सहायक है। कुटुंब संस्था का उद्देश्य है कि बुजुर्ग अपने जीवन को आत्मसम्मान और स्वावलंबन के साथ जी सकें।