संवाददाता/दीपक कुमार सिंह
चोलापुर/संसद वाणी : वाराणसी में विद्युत विभाग की तरफ से 15 दिसंबर से शुरू हो रहे एक मुक्त समाधान योजना के तहत पहले चरण में विशेष लाभ मिलेगा। यह जानकारी बुधवार को चिरईगांव विद्युत केंद्र अंतर्गत आने वाले आयर विद्युत उपकेंद्र पर पत्रकार वार्ता के दौरान अधीक्षण अभियंता ग्रामीण राम अवतार ने पत्रकारों को दिया। उन्होंने बताया कि 15 दिसंबर से 31 जनवरी तक चलने वाले एक मुस्त समाधान योजना तीन चरणों में संपादित की जाएगी जिसमें पहला चरण 15 दिसंबर से 31 दिसंबर तक दूसरा चरण 1 जनवरी से 15 जनवरी तक जबकि तीसरा वह अंतिम चरण 16 जनवरी से 31 जनवरी तक चलेगा। पहले चरण में 1 किलोवाट उपभोक्ताओं को जिनका बकाया 5000 से नीचे है, उनका सर चार्ज माफी शतप्रतिशत किया जाएगा। जबकि 5000 से ऊपर बकाया या 2 किलो वाट या उससे अधिक भार वाले उपभोक्ताओं को पहले चरण में 70% की छूट दी जाएगी। जबकि दूसरे चरण में 5000 से नीचे एक किलो वाट भार के उपभोक्ताओं को सर चार्ज में 80% की छूट दी जाएगी। जबकि 5000 से ऊपर या 2 किलोवाट या उससे अधिक भार के उपभोक्ताओं को 60% की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार तीसरे चरण में रुपए 5000 से कम एक किलोवाट के बकायेदारों को 70% और रुपए 5000 से अधिक या 2 किलो वाट या उससे ऊपर के विद्युत भार वाले उपभोक्ताओं को सरचार्ज में 50% की छूट दी जाएगी। इसी प्रकार वाणिज्यिक उपभोक्ता, निजी संस्थान तथा लघु एवं मध्यम उद्योग के उपभोक्ताओं को सर चार्ज में प्रथम चरण में 60%, दूसरे चरण में 50% और तीसरे चरण में 40% की छूट दी जाएगी। ग्रामीण अधीक्षण अभियंता राम अवतार ने बताया कि यह सभी छूट एकमुश्त जमा पर है, किस्तों में जमा करने पर अलग छूट प्रक्रिया होगी। साथ ही उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं के सुविधा के लिए विद्युत सखी के माध्यम से भी प्रत्येक गांव में विद्युत सखी को बिल जमा कराने व अन्य विद्युत संबंधी कार्य किया जाएगा और क्षेत्र के सहज जन सेवा केंद्र संचालकों को भी बिल जमा पर पहले से अतिरिक्त राशि दिया जाएगा जहां पर ग्रामीण अधीक्षण अभियंता राम अवतार के साथ क्षेत्र के अधिशासी अभियंता भारत भूषण राम, एसडीओ श्रीपति तिवारी, अमित श्रीवास्तव,विक्रांत क्षेत्रीय जे ई पंकज रहे मौजूद।