शानदार प्रदर्शन करने वाले 22 बच्चों का विद्यालय में हुआ सम्मान
पिंडरा/संसद वाणी : जनपदीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता में 200 अंक प्राप्त कर जिले में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बुधवार को विजेता बाल खिलाड़ियों का सम्मान किया।
जिले स्तरीय प्रतियोगिता में योग में राष्ट्रीय पहचान बना चुके कंपोजिट स्कूल रमईपट्टी पिंडरा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अकेले 13 सोना और 9 चांदी सहित कुल 22 पदक ब्लॉक की झोली में डाले। योग प्रशिक्षक एवं राज्य अध्यापक पुरस्कार से पुरस्कृत शिक्षक कमलेश कुमार पांडे ने बताया कि
बालिकाओं में ज्योति, शशि,श्रद्धा,प्रीति,गरिमा और सुनैना ने 6 गोल्ड मेडल एवं बालकों में सूर्य,अनुराग, आयुष,रवि, सूरज और आदित्य ने 6 सिल्वर मेडल के साथ गोला प्रक्षेपण में बालिका वर्ग से काजल ने स्वर्ण तथा चक्र प्रक्षेपण में सिल्वर मेडल,बैडमिंटन में बालिका वर्ग से रिमा ने स्वर्ण बैडमिंटन में बालक वर्ग से मन ने सिल्वर मेडल,कुश्ती में बालक वर्ग से प्रवेश,शिवम,राहुल ने स्वर्ण, जूडो में बालक वर्ग से प्रवेश एवं राहुल ने स्वर्ण पदक तथा बालक वर्ग से आयुष ने 100 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल निकालकर विद्यालय का मान बढ़ाया। वही कम्पोजिट विद्यालय समोगरा की टीम ने भी शानदार प्रदर्शन किया।
इस उपलब्धि पर डायट प्राचार्य उमेश कुमार शुक्ल, बीएसए डॉ अरविंद पाठक व बीईओ विनोद मिश्रा ने पिंडरा ब्लॉक के विजेताओं को मण्डल प्रतियोगिता के प्रति शुभकामनाएं दी । पिंडरा के प्रदर्शन में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक कैलाश यादव , प्रधानाध्यापकों अनुदेशक, अध्यापकों और शिक्षामित्र से सहयोग हुई जीत पर बीईओ ने प्रसन्नता जताई।
बताते चले कि जनपद में पिंडरा प्रथम, बड़ागाँव द्वितीय व आराजी लाइन को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।