वाराणसी/संसद वाणी : दी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ इंडिया, वाराणसी की तरफ से एक कैंडल प्रोटेस्ट तथा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में पिछले 9 अगस्त को घटी घटना, जिसमें एक प्रशिक्षु महिला चिकित्सक के की जघन्य, नृशंस हत्या कर दी गई थी, उसको सपोर्ट करने के लिए आयोजित थी। इस प्रोटेस्ट में 50 से अधिक होम्योपैथिक चिकित्सकों ने उपस्थित होकर अपना विरोध दर्ज कराया और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। दी मेडिकल एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया वाराणसी की तरफ से डॉ वी के पांडेय ने यह पुरजोर मांग की गई की कोलकाता की घटना जो अत्यंत जघन्य थी, उसकी त्वरित इंक्वारी कराके, उसके अपराधियों को कठोरतम सजा दी जाए, जो एक मिसाल बने। संगठन के डॉ अंबरीश कुमार राय ने कहा कि हमारे चिकित्सक विशेष करके हमारी महिलाएं जो अस्पताल में दिन-रात ड्यूटी देते हैं, अपनी ओपीडी में ड्यूटी देते हैं वह स्वयं को सुरक्षित महसूस करें, इसके लिए सरकार को एक सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाना चाहिए ताकि चिकित्सकों पर इस तरह की वारदात न होने पाए और हम निर्भीक होकर अपनी ड्यूटी निभा सके और मानवता की सेवा कर सकें। संगठन की तरफ से प्रदेश अध्यक्ष डॉ एसपी सिंह साहब ने कहा की हम चिकित्सक मानवता के रक्षक हैं और अगर हम पर इस तरह हमले होते रहे तो हम अपना काम ठीक से नहीं कर पाएंगे और इससे जनमानस को बहुत क्षति होगी। आपने मांग की कि अगर किसी चिकित्सक पर इस तरीके का हमला होता है और वह अपने को असुरक्षित महसूस करता है तो घटना होने के 6 घंटे के अंदर उसकी एफआईआर लिखी जाए, यह सुनिश्चित करना होगा।
इस अवसर पर इस श्रद्धांजलि सभा में शहर के सभी जाने-माने होम्योपैथिक चिकित्सक डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉक्टर वसुंधरा, डॉक्टर आरके भाटिया, डॉक्टर एसपी सिंह, डॉ योगेश सिंह, डॉ विपिन बिहारी मिश्रा, डॉ मधु गोस्वामी डॉ सुनीता शर्मा डॉ पूजा गुप्ता, डॉ अतुल शर्मा, डॉ वी के पांडेय तथा डॉक्टर अमरीश कुमार राय उपस्थित थे। आज के इस रैली के आयोजन में डॉक्टर मानवेश मिश्रा, डॉक्टर अवंतिका मिश्रा कृतार्थ मिश्रा और उनकी टीम का विशेष योगदान था जिसकी वजह से यह आज की श्रद्धांजलि सभा और प्रोटेस्ट अपनी सफलता को प्राप्त किया।