पिंडरा/संसद वाणी : लोकजन सोशलिस्ट पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विरेंद्र विश्वकर्मा का जन्मदिन पूर्वांचल सहित पूरे प्रदेश में गुरुवार को धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाबतपुर स्थित पार्टी कार्यालय से गाज़ीपुर, प्रशांत शर्मा को जिला अध्यक्ष एवं रामबाबू विश्वकर्मा प्रदेश मंत्री पदों पर नाम की घोषणा की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को आगामी विधानसभा चुनाव की ठोस तैयारी करने का निर्देश दिया। पार्टी कार्यालय पर तेज बहादुर यादव, रविशंकर वर्मा, मुलायम यादव, योगेंद्र पाल, अनिल गौड, राजेश शर्मा, अमित शर्मा, राजेश स्वर्णकार, मंगेश प्रजापति, इलियास खान, राजेश यादव, राधेश्याम, राजकुमार, रोहित चौहान, प्रमोद वर्मा समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।