पिंडरा/संसद वाणी : ग्रामीण क्षेत्रों में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार घर -घर मे मनाया जा रहा है। कोई 10 वर्षो से तो कोई 15 वर्षो से घर मे लड्डू गोपाल की स्थापना कर जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मना रहे हैं।
सिंधोरा में सत्यनारायण जायसवाल अपने घर पर मुहल्ले के साथ लगातार 39 वर्षो से लड्डू गोपाल की स्थापना कर विधिवत पूजन करते हुए जन्माष्टमी का त्योहार मनाते हैं। जिसमे आसपास के लोग शामिल होते है।
इसी तरह थाना गांव के युवा लगातार 15 वर्षो से कुटम्बी माता मंदिर में झांकी सजाई कर लड्डू गोपाल को पूजते चले आ रहे। इसी तरह मछली गांव रोह में जन्माष्टमी समारोह समिति के द्वारा 20 वर्षो से लगातार वृहद स्तर पर झांकी सजाते है। वहां पर मेला भी लगता है।