वाराणसी/संसद वाणी : इनरव्हील क्लब ऑफ़ वाराणसी उदिता के अध्यक्ष का इंस्टालेशन एवं क्लब चेयरमैन विजिट का आयोजन रविवार को होटल मैडिन में किया गया।
जिसमे इनरव्हील क्लब ऑफ वाराणसी उदिता की अध्यक्ष बनी चारुल अग्रवाल को पद की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन आशा अग्रवाल ने कहाकि क्लब समाज सेवा के तहत कल्याणकारी योजनाएं लेकर लोगों के बीच काम करेगी।
क्लब की नवनियुक्त अध्यक्ष चारुल अग्रवाल ने आगामी प्रोजेक्टों पर प्रकाश डाला और भविष्य में सेवा कार्यों के बारे में जानकारी दी और इसकी रूपरेखा बताई।
कार्यक्रम में जिले के कई पीडीसी व समन्वयक तथा अन्य क्लब के अध्यक्ष व सचिव भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान क्लब की उपाध्यक्ष कीर्ति सिंह, कोषाध्यक्ष संजुलिका सिन्हा, पूर्व अध्यक्ष श्वेता गुप्ता, सचिव कविता पाठक, आईएसओ जया शांडिल्य, संपादक सुकेशी शंकर मौजूद रही
कार्यक्रम का संचालन ईशा अग्रवाल और रुचिका पटियाल ने किया।
स्थापना के दौरान क्लब में 10 नए सदस्यों ने भाग लिया, जिनमें श्वेता मिश्रा, अवनीत कौर, रुचिका पटियाल, किरण अग्रवाल, श्वेता तोमर, ममता सेठी आदि ने सदस्यता की शपथ ली।