पिंडरा/संसद वाणी : पिंडरा ब्लॉक के 149 केंद्रों पर रविवार को नव भारत साक्षरता अभियान के तहत निरक्षरों को साक्षर बनाने के क्रम में परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें पूर्व में पंजीकृत 587 निरक्षर महिला व पुरुषों में से 514 लोग परीक्षा देने केंद्र पर पहुँची। बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित परीक्षा के तहत प्रश्न पत्र भी शासन स्तर पर भेजे गए।
बहुविकल्पीय, तार्किक व चित्र आधारित प्रश्नों के साथ शहरों व ग्रामीण परिवेश से जुड़े प्रश्न रहे। जिन्हें करने में निरक्षरों को पसीना आ गए। कही महिलाओं में साक्षर बनने के लिए उत्साह दिखा और केंद्र पर पहुच परीक्षा दी। वही खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार मिश्रा ने एक दर्जन परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण भी किया और शिक्षको को आवश्यक निर्देश भी दिए। उन्होंने बताया कि कुल 87.56 फीसदी महिला व पुरुषों ने साक्षर बनने के लिए परीक्षा दी है। दो दिन बाद मूल्यांकन कर उन्हें प्रमाण पत्र दिए जाएंगे।