संवाददाता:-प्रहलाद पाण्डेय
वाराणसी/संसद वाणी : मामला उत्तरप्रदेश के वाराणसी जिले का है जहाँ चेतगंज पुलिस ने मात्र 3 घंटे मे सुलझा दिया। यह है मामला – चेतगंज थाना अंतर्गत दल्हाट्टा मे देसी शराब के दुकान पर ककरमत्ता सुन्दरपुर निवासी पप्पू पुत्र छोटेलाल और उसके भाई के साथ वहाँ शराब पी रहे युवाको के साथ बहस हो हुई और बहस के दौरान मारपीट शुरू हो गई जिसमे पप्पू को गंभीर रूप से घायल हो गया आनन-फानन मे लोगो ने उसे कबीरचौरा ले जाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसे मृत्य घोषित कर दिया। सुचना पर चेतगंज पुलिस ने सीसीटीवी कि मदद से मात्र 3 घंटे मे 7 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया जिसमे से 4 अभियुक्त नाबालिक है और 3 बालिग़ जिनमे चन्दन उर्फ़ भीलखोड़वा उम्र 20 वर्ष पुत्र लम्बू , राजा बाबू उम्र 24 पुत्र बाबू, सिकंदर उम्र 42 पुत्र जतन है।