संवाददाता:-महेश यादव
चोलापुर/संसद वाणी: चोलापुर थाना क्षेत्र के अजगरा चौकी के अंतर्गत अजगरा निवासी पवन कुमार पुत्र फूलचंद पर कोटवा वाराणसी निवासिनी पीड़िता ने पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट वाराणसी के यहाँ गुहार लगाई है कि पीड़िता की शादी अजगरा के लल्ला राम से 2013 में हुई थी लेकिन पीड़िता का प्रेम पड़ोस के रहने वाले देवर पवन से हो गया पवन शादी का झांसा देकर कई बार पीड़िता का यौन शोषण किया और पीड़िता ने अपने पति से तलाक ले लिया पवन से शारीरिक संबंध स्थापित करने के दौरान वो दो माह की गर्भवती हो गई सात जुलाई 2024 को गर्भवती होने के बाद भी शारिरिक संबंध बनाया और शादी की बात करने पर पीड़िता के साथ मार पीट किया और धमकी दिया कि तुम्हारी न्यूड फ़ोटो व वीडियो मेरे पास है जो करना है कर लो मैं तुमसे शादी नही करूंगा अगर परेशान करोगी तो मै ये फोटो और वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल कर दुंगा ।पीड़िता द्वारा पुलिस आयुक्त के यहाँ गुहार लगाई है चोलापुर पुलिस द्वारा बी एन एस 2023 की धारा 81,115(2) में मुकदमा दर्ज किया है।