जिले में आयोजित हुआ मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह, शादी के बंधन में बंधे 72 जोड़े

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ के बिलरियागंज ब्लॉक में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में जिनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं उन जोड़ों की बड़ी संख्या में विवाह कराया गया, इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 125 जोड़ों ने आवेदन किया था जिसमें जांच के उपरांत 88 सही और पात्र पाये गये। वहीं इस कार्यक्रम में 72 जोड़े उपस्थित हुए जिन्होंने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लिए और मुख्यमंत्री का धन्यवाद दिया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में शामिल हुए प्रति जोड़ो पर 51 हजार रुपये प्रति जुड़े पर खर्च किये जाते हैं, जिसमें लड़की के खाते में 35 हजार रुपये आरटीजीएस के माध्यम से भेजी जाती है। इस सामूहिक विवाह में प्रति जोड़ों को 10 हजार के समान में साड़ी/शूट सेट, भॉवर हेतु फेटा, चुनरी, दूल्हे को पैन्ट का कपड़ा, चांदी की बिछिया 10 ग्राम से 70 ग्राम, पायल 30 ग्राम से 70 टन्च, डिनर सेट, प्रेशर कूकर, ट्रॉली बैग/बक्शा, सामान से भरा हुआ श्रृंगारदानी, घड़ी व मिठाई दिया जाता है। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान 6000 रुपये खाने-पीने, टेन्ट एवं अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च किया जाता है। आजमगढ़ जिले के ब्लॉक बिलरियागंज में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 7 ब्लाक समेत नगर पंचायत के शामिल हुए जोड़ों के लिए मंडप बनाये गये, जहां वैदिक मंत्रोच्चार के साथ इन सभी जोड़ों का वैवाहिक संस्कार भी कराया गया। जिला समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि इस सामूहिक विवाह में 125 जोड़ों ने आवेदन किया था जिनकी जांच की गई तो 88 सही और पात्र पाये गये। इस सामूहिक विवाह कार्यक्रम में 72 जोड़े उपस्थित हुए जिनका विवाह कराया गया। बताया कि अब तक 383 जोड़ों की शादी कराई जा चुकी है।

More From Author

108 कुण्डीय गायत्री महायज्ञ के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय संगोष्ठी का आयोजन सम्पन्न

जनपद स्तरीय सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता के विजेता हुए पुरस्कृत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *