कोतवाली से कुछ ही दूरी पर दिन दहाड़े व्यापारी से करीब 4 लाख की लूट..

आजमगढ़/संसद वाणी : जनपद आजमगढ़ में शहर कोतवाली क्षेत्र से लगभग 200 मीटर की दूरी पर बंधे के पास व्यापारी से 3 लाख 92 हजार की लूट का मामला सामने आया है। बताया गया की व्यापारी बैंक में पैसा जमा करने जा रहा था। दिन दहाड़े घटना जो पुलिस के लिए चुनौती बनी जानकारी मिलने के बाद मौके पर जिले के एसपी हेमराज मीणा सहित बड़ी संख्या में पुलिस के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गये हैं। बड़ा सवाल है कि अपराधी आखिर कैसे और कहां फरार हो गया।


आजमगढ़ जिले में शहर कोतवाली क्षेत्र के पुरानी सब्जी मंडी के रहने वाले चंदन अग्रवाल जो कि व्यापारी हैं। बताया कि बैंक में पैसा जमा करने जा रहे थे, जब वह शहर क्षेत्र के गणेश मंदिर के निकट बंधे के पास पहुंचे तभी पहले से ही घात लगाए बाइक सवार लुटेरों ने तमंचे की नोक पर बाइक रुकवा कर लूट की घटना को अंजाम दिया।

वहीं पीड़ित के बाइक की चाभी को पास के पोखर में फेंक दिया। पुलिस की घेरे बंदी से बचने के लिए बदमाशों ने शहर के तंग गलियों का इस्तेमाल कर मौके से फरार हो गये। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन क्षेत्रों में सीसी फुटेज के खंगलने में लगे रहे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के अनावरण के लिए पुलिस की टीम में लगाई गई। जो भी तथ्य प्रकाश में आएगा, उस अनुसार मुकदमा दर्जकर अग्रिम विधिक कार्रवाई जायेगी।

More From Author

संस्कार के साथ शिक्षा जरूरी, तभी होगी तरक्की– आनंदी बेन पटेल

डॉ. राज सिंह मेमोरियल इंटर स्कूल बॉस्केटबाल टूर्नामेंट-2024

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *