Waqf Amendment Bill 2025: बिहार (Bihar) में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी के मुस्लिम नेताओं ने इस्तीफा देना शुरू किया तो आग की लपटें अब चिराग पासवान (Chirag Paswan) की पार्टी तक भी पहुंच गए हैं. सीएम नीतीश कुमार के साथ अब चिराग पासवान की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं.
गौरतलब हो कि नीतीश कुमार की पार्टी (जेडीयू) के साथ केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की पार्टी एलजेपी (आर) ने भी वक्फ संशोधन विधेयक का समर्थन किया है. बिल के समर्थन के बाद पार्टी के भीतर मुस्लिम नेताओं में नाराजगी देखी जा रही है. खबर है कि एलजेपी अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अली आलम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. उनका यह कहना है कि बिल मुसलमानों के खिलाफ है.
यह सब ऐसे वक्त में हो रहा है जब बिहार में विधानसभा का चुनाव होना है. ऐसे में मुस्लिम नेताओं का जेडीयू और एलजेपी (रामविलास) से इस्तीफा देना एक तरह से झटका ही है. हालांकि जेडीयू की ओर से तो यह बयान आया है कि जिन नेताओं ने इस्तीफा दिया है उनका पार्टी से कोई लेनादेना नहीं है.
बता दें कि जेडीयू में इस्तीफा देने वालों की लंबी लिस्ट है. जेडीयू अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव मो. शाहनवाज मलिक, प्रदेश महासचिव मो. तबरेज सिद्दीकी अलीग, भोजपुर से पार्टी सदस्य मो. दिलशान राईन और पूर्वी चंपारण जिला चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रवक्ता कासिम अंसारी ने इस्तीफा दे दिया है. अब इस्तीफे का दौर एलजेपीआर में शुरू हो गया है.