Tuesday, April 29, 2025
Homeबिहारपटनाबिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे: Tejashwi Yadav

बिल को कूड़ेदान में फेंक देंगे: Tejashwi Yadav

Waqf Amendment Bill 2025: तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अगर बिहार में हमारी सरकार बनी तो इस बिल को कचड़े के डब्बे में फेंक देंगे. वक्फ की लड़ाई सदन, सड़क और न्यायालय तक जाएगी. आरजेडी ने लोकसभा और राज्यसभा में वक्फ बोर्ड को लेकर कड़ा विरोध किया है. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने जिस तरह आरक्षण की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाई कोर्ट तक गए, उसी तरह वक्फ बोर्ड को लेकर मुसलमान के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसे लेकर आज शनिवार को राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट गई है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारे सांसदों ने इस विधेयक के अगेंस्ट में वोट किया. हम लोगों का मानना है यह असंवैधानिक बिल है. आर्टिकल 26 जो हमारे संविधान में है, उसका यह उल्लंघन करता है. ध्रुवीकरण की राजनीति बीजेपी के लोग कर रहे हैं. ये लोग देश को बांटना चाहते हैं, जो असल मुद्दे हैं महंगाई का, पलायन का, देश की आर्थिक स्थिति का उससे भटका रहे हैं. यह लोग इस मुद्दे से भटकाकर अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे हैं.

उन्होंने कहा, आरएसएस बीजेपी के लोग संविधान विरोधी इसलिए हैं. लगातार यह लोग संविधान का उल्लंघन कर रहे हैं. यह लोग पूरे देश में नागपुरिया कानून को लागू करना चाहते हैं. हम लोग संविधान और धर्मनिरपेक्षता की बात करते हैं. वहीं सीएम नीतीश पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अचेत अवस्था में है. उन पर हम कोई टिका टिप्पणी नहीं करेंगे. उनकी स्थिति को देखकर हमें चिंता हो रही है, लेकिन इस बिल में जो भी पार्टी समर्थन में थी जो अपने आप को सेकुलर पार्टियां कहतीं थी या सेकुलर नेता कहते हैं, उनका पर्दाफाश हो गया है.

ये राजनीति करते हैं! ऐसे लोग देश की जनता, एकता और विचारधारा के लिए राजनीति नहीं करते. अब कोई कितना भी आकर जस्टिफाई करे कि नरेंद्र मोदी और भाजपा के लोग मुसलमान का भला चाहते हैं और यह बिल मुसलमान के पक्ष में है कोई भी इससे नहीं मानेगा. जिस तरह से आरक्षण की लड़ाई पिछड़ा और अति पिछड़ा दलित आदिवासियों का 65% बढ़ाया था, जिसे बीजेपी ने आकर रुकवाया और आज मामला कोर्ट में है. हम लोग आरक्षण की लड़ाई के लिए सड़क से सदन तक आवाज उठाए और आज कोर्ट में है. वहीं आज जो वक्फ बोर्ड को लेकर मुसलमान के साथ जो अन्याय हो रहा है, इसको लेकर के आज राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीम कोर्ट गई है.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_img

Most Popular

Recent Comments