पिंडरा/संसद वाणी : फूलपुर थाना क्षेत्र के पिंडरा (उसराशहीद) में दबंग द्वारा आम रास्ता को मिट्टी डालकर अवरोध करने का मामला सामने आया।
इस बाबत उक्त गांव निवासी नारायणी प्रसाद ने आरोप लगाया कि गांव के दबंग किस्म का युवक सरकारी अखिलेखो में दर्ज आम रास्ता को मिट्टी गिराकर कब्जा कर रहा है। इसकी शिकायत तहसील दिवस व एसडीएम से की लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।