चोलापुर/संसद वाणी : चोलापुर थाना पर समाधान दिवस के दौरान आज शनिवार को थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम और उपनिरीक्षक धीरेन्द्र तिवारी व नायब तहसीलदार द्वारा आज जनसुनवाई की गई जिसमें क्षेत्र से आए हुए लोगों की फरियाद सुनी , थाना प्रभारी राकेश कुमार गौतम ने बताया कि थाना दिवस पर आयें राजस्व विभाग के कुल 5 शिकायत पत्र व 1 शिकायत पत्र पुलिस महकमें के लिए आया हुआ है कुल टोटल 6 प्रार्थना पत्र आये है,जिसमें मौके पर कोई भी शिकायत पत्र का निस्तारण नहीं हुआ राजस्व विभाग के टीम को निस्तारण करने के लिए दिया गया प्रार्थना पत्र व पुलिस विभाग के उप निरीक्षक को भी दिया गया ताकि जल्द से जल्द पीड़ितों का निस्तारण कर कार्यवाही करें |
You May Also Like
Posted in
वाराणसी
बच्चों को निमोनिया से बचायेगा “सांस”- सीएमओ
Posted by
Mahesh Pandey
Posted in
वाराणसी
मानव श्रृंखला के द्वारा दिया गया मानवाधिकार दिवस का संदेश
Posted by
SANSAD VANI