वाराणसी/संसद वाणी : मनीष कुमार शांडिल्य, पुलिस उपायुक्त गोमती जोन कमिश्नरेट वाराणसी की अध्यक्षता में गोमती ज़ोन कार्यालय बाबतपुर में विभिन्न व्यापारी संगठन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी की गयी। गोष्ठी के दौरान डीसीपी द्वारा ब्यापारी बन्धुओं के समस्या एवं सुझाव को सुनकर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिये। व्यापारियों की सुरक्षा हेतु उनकी प्रतिष्ठान पर सीसीटीवी कैमरा लगाये जाने तथा किसी भी संदिग्ध की तत्काल पुलिस को सुचित करने हेतु अपील की गयी। साथ ही व्यापारी बन्धुओ को अवगत कराया गया कि डिजीटल अथवा एग्रीमेंट के माध्यम से लेन देन करें, कैश लेन देन से बचें, जमीन की खरीद फरोख्त राजस्व विभाग की सहायता से गहनता पूर्वक जांच परख कर ही करें। स्वर्ण व्यवसायी अन्जान व्यक्तियों से सोने-चाँदी की खरीद न करें एवं संदिग्ध प्रतित होने वाले ऐसे व्यक्तियों के संदर्भ में तत्काल पुलिस को सुचना दें ।

व्यवसायीगण अपने प्रतिष्ठान/दुकान के सामने अतिक्रमण न करें व अपने वाहनों को पार्किंग स्थल पर ही खड़ी करें, व्यापारीगण को बताया गया कि अपने स्थानीय थाना प्रभारी का मोबाइल नम्बर अपने पास रखें व जाम आदि की सूचनाओं से उन्हे अवगत करायें । ब्यापारी बन्धु द्वारा चोरी व नकबजनी की रोकथाम हेतु बाजार में पुलिस गश्त बढ़ाने की मांग पर सम्बन्धित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया । महोदय द्वारा व्यापारियों के साथ जोन व थाना स्तर पर मासिक गोष्ठी करनें तथा उनकी समस्याओं को सुनकर त्वरित निस्तारण हेतु आश्वासन दिया गया । व्यापारी बन्धुओं व पुलिस के अधिकारीगण के साथ एक व्हाट्सप ग्रुप बनाने हेतु निर्देशित किया गया।
गोष्ठी के दौरान आकाश पटेल, अपर पुलिस उपायुक्त गोमती जोन, पुलिस व व्यापार मंडल के पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here