पिंडरा/संसद वाणी : डीसीपी गोमती जोन ने शुक्रवार को फूलपुर थाने का औचक निरीक्षण और पिंडरा बाजार में बने 4 पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था को जांचा परखा।
शुक्रवार को सायँ साढ़े 5 बजे के लगभग फूलपुर थाने पर डीसीपी प्रमोद कुमार ने 10 मिनट तक थाने की व्यवस्था देखी। इस दौरान साफ सफाई के साथ अभिलेखों को अपडेट करने तथा पेंडिंग विवेचना को पूर्ण करने के अपराध व चोरी की घटनाओं पर विशेष नजर रखने के निर्देश दिए। फूलपुर थाना के बैरक के खिड़की में लगे शीशे की जगह जाली लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद पूजा पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था देखने पिंडरा बाजार पहुचे और पूजा पंडालों के सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रित करने के बाबत जानकारी लेने के साथ आवश्यक निर्देश दिया। इस दौरान इंस्पेक्टर फूलपुर प्रवीण कुमार सिंह के साथ फूलपुर थाने की फोर्स साथ मे रही।
