राकेश वर्मा
आजमगढ़/संसद वाणी :
जनपद आजमगढ़ के अहरौला थाना क्षेत्र के अमिलिया गांव के बाहर चरी के खेत में एक युवती सुमन यादव ( 21 वर्षीय) का शव बरामद हुआ है। गांव के लोगों ने जब शव को देखा तो इस मामले की सूचना पुलिस को दी। मामले की जानकारी मिलने के बाद जिले के एसपी हेमराज मीना, एसपी ग्रामीण चिराग जैन और फील्ड यूनिट, फारेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

युवती के शव मिलने की सूचना से पूरे इलाके में चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं फारेंसिक टीम घटना से जुड़े सुबूत इकट्ठा कर रही है। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गला दबाकर हत्या के साक्ष्य मिले। उन्होंने कहा कि सुबह मामले की जानकारी मिली, जिसके बाद मैं स्वयं अपनी फील्ड यूनिट के साथ घटना स्थल पर आया हूं। युवती अविवाहित थी जिसका शव चरी के खेत में मिला है। घटना स्थल पर देखने से लग रहा है कि युवती को गला दबाकर मारा गया है। किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ है। मौके से मोबाइल तोड़ने के साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जाएगा। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। फारेंसिक टीम जांच में जुट गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here