वाराणसी/संसद वाणी : बहुचर्चित और संवेदनशील जघन्य कांड न्याय की दरकार मृत आत्मा की शांति हेतु कैंडल मार्च निकाला गया दिनांक 18 अगस्त 2024 की देर शाम रोटरी क्लब वाराणसी शिवाय अन्य क्लबो के साथ वृंदा काशी साउथ ईस्ट सारनाथ इनर व्हील शिवाय तथा स्वस्तिक गार्डेनिया के निवासी भी शामिल हुये यह कैंडल मार्च स्वस्तिक गार्डनईया से वीडीए कॉलोनी से लेकर शिवपुर चुंगी तक निकला उद्देश्य सभी का एक ही था मृत आत्मा को शांति तथा न्याय दिलाना दु:खद घटना को देखते हुए हम सब यह कहने पर मजबूर हैं की बेटियों को पढ़या तो गया पर हम बेटियों को बचा नहीं पा रहे हैं अभी भी देश में बेटियां सुरक्षित नहीं है,

मुख्य रूप से रोटरी क्लब के अध्यक्ष प्रमोद सिंह, सचिव जयराम त्रिपाठी, संयोजक राहुल सिंह व निकिता सेठ तथा पीडीजी उत्तम अग्रवाल, संजय अग्रवाल, आशुतोष अग्रवाल, तथा सर्वेस राय, सरिता सिंह, राघवेद्र सिंह रागिनी सिंह, संध्या सिंह गौरब सिंह, अभिषेक सिंह, कृतिका सिंह अंशु सिंह आसुतोष सिंह, धीरज सिंह,निकिता सिंह अभिलाष सिंह उपरोक्त क्लब के मेंबर तथा गार्डेनिया के निवासी शामिल रहे|