वाराणसी
पूर्व ग्राम प्रधान की पुण्यतिथि मनाई गई
पिंडरा/संसद वाणी : विकास खण्ड के ग्राम सभा सिंधोरा के लगातार 7 बार ग्राम प्रधान रहे स्व0 भइया लाल की 25वी पुण्यतिथि शुक्रवार को सरायशेखलार्ड स्थित उनके समाधि स्थल पर मनाई गई।
पूर्व ग्राम प्रधान भइया लाल की 16 मई 1999 में इनकी एक पंचायत में पहुचने के पूर्व बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उसी स्थल पर किसानों ने अपनी जमीन देकर समाधि स्थल का निर्माण कराया। तभी से समाजसेवी व पूर्व ग्राम प्रधान की पुण्यतिथि क्षेत्रीय लोग मनाते है। उसी क्रम में शुक्रवार को उनके समाधि स्थल पर दो मिनट का मौन रखकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया।
इस दौरान भैयाराम मौर्य, सुरजीत मौर्य, निजामुद्दीन, राजकुमार उर्फ बाबा, मिश्री सेठ, आशीष जायसवाल, रामबाबू सेठ, दीनदयाल मोदनवाल, रोहित बरनवाल, सत्यनारायण जायसवाल, मोहम्मद निसार, राजेश साहू, सोनू मोदनवाल समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।